बलरामपुर- जनपद के परिषदीय विद्यालयों के मर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उक्त आदेश के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जनों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित विज्ञापन जिला अधिकारी बलरामपुर को दिया उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि यह सरकार अहंकारी है और युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनका रोजगार छीन रही है। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे तो ही पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव ने कहा कि यह सरकार युवाओं का ध्यान बांटने के लिए तरह-तरह के खड्यंत्र कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनका रोजगार छीन रही है इसका जबरदस्त विरोध सड़क से संसद तक किया जाएगा इसी क्रम में डा० प्रतीक मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्रा जिला महासचिव केदारनाथ पांडेय महिला जिला अध्यक्ष आरिफा उत्साही जिला उपाध्यक्ष अवधेश पाल सिंह केदारनाथ दुबे विशाल कश्यप सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know