उतरौला बलरामपुर- धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा को लेकर ए टी एस की टीम ने शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे उतरौला के ग्राम मधपुर में पहुंची। ए टी एस के साथ ही अन्य एजेंसिंयों के रडार पर जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा के साथ ही उसके गैंग के अन्य सदस्य भी हैं। जलालुद्दीन उर्फ पीर
छांगुर बाबा उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू रोहरा के पति नवीन रोहरा को भी ए टी एस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को ए टी एस की टीम ने छांगुर बाबा को लेकर ग्राम मधपुर में गिराई गई कोठी में लेकर आई। जहां टीम कोठी के अन्दर पड़ताल में लगी हुई है। कोठी की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस के द्वारा आमजन का आवागमन रोक दिया गया है। ए टी एस का शिकंजा धर्मांतरण गिरोह के सरगनाजलालु द्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी मुख्य सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन पर शिकं जा कसता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के ए टी एस को इनकी सात दिन की रिमांड मिली है। ए टी एस इनके कई राज की बातें उगलवाने के प्रया स में छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची है टीम के द्वारा लगभग 40 मिनट तक पूछताछ के बाद पुनः अपने साथ लेकर वापस लखनऊ चली गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know