मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संपूर्ण प्रदेश में संचालित "नशे से दूरी है ज़रूरी" जन-जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कष्ण एस. थोटा के नेतृत्व मे पन्ना जिले में विगत 15 दिवसों से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का आज सफल समापन हुआ। इस अवसर पर डी.आई.जी. छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समापन समारोह में कलेक्टर पन्ना श्री सुरेश कुमार, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, नगर एवं समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि एवं अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

डी.आई.जी. छतरपुर द्वारा प्रेरक उद्बोधन:

मुख्य अतिथि  डी.आई.जी. छतरपुर श्री ललित शाक्यवार ने अपने संबोधन में मादक पदार्थों के दुष्परिणामों, समाज पर उनके प्रभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं पुलिस हेल्पलाइन नम्बर, नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने नशा एक सामाजिक बुराई बताते हुए युवाओं से इसके विरुद्ध खड़े होने की अपील की।

समापन अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। यह क्षण प्रेरणादायक और संदेशप्रद रहा, जिसमें युवाओं एवं नागरिकों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।

15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की झलकियाँ:

समापन के पूर्व पन्ना पुलिस द्वारा पूरे जिले में जन-जागरूकता की दृष्टि से अनेक प्रभावशाली गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें शामिल हैं:

• नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियों द्वारा आमजन को नशे के खिलाफ संदेश दिया गया।

• साइकिल रैली एवं जागरूकता पदयात्राओं के माध्यम से जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

• विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्लोगन लेखन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विद्यार्थियों को अभियान से जोड़ा गया।

• शासकीय व अशासकीय संस्थानों, रिक्शा-वाहनों, एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता पंपलेट चिपकाए गए।

• चौराहों, ग्रामीण अंचलों एवं बाजार क्षेत्रों में जाकर जनसंवाद स्थापित किया गया।

• पन्ना पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों एवं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे जागरूकता का संदेश जिले के कोने-कोने तक पहुँचा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने