गरीब आदमी को पुलिस के सामने नूर हसन ने मारा
शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची
सीतापुर - रुपए की गर्मी कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पाती है इसका जीता जागता उदाहरण ब्लाक पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी का प्रधान नूर हसन है भ्रष्टाचार करके अवैध अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है अब ना उसे कानून का डर बचा है ना पुलिस का पुलिस भी उसकी जेब में रहती है नूरहसन इस बात से नाराज हो गया कि जलालुद्दीन ने विधायक से उसकी शिकायत कैसे की । उसी नाराजगी में पुलिस के सामने संसडा निवासी जलालुद्दीन को नूर हसन ने मारा जिसकी शिकायत जलालुद्दीन ने सीतापुर पुलिस कप्तान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन भेज कर न्याय की फरियाद की है । विदित हो कि नूर हसन अपना निजी हित के कारण जलालुद्दीन की जमीन में निर्माण कार्य नहीं होने दे रहा है नूर हसन की मदद और साथ दरोगा विनोद कुमार सिपाही राजेश कुमार सिपाही अमित कुमार दे रहे हैं जिस कारण नूर हसन उदंडता कर रहा है आए दिन लोगों को धमकाते हुए गाली गलौज करता है जलालुद्दीन को भी धमकाया गाली-गलौज किया व मारपीट की तथा पुलिस के सामने ही जान से मार देने की धमकी दी जिसकी शिकायत जलालुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है तथा न्याय की मांग की है जलालुद्दीन बहुत ही गरीब व्यक्ति है तथा उसके माता-पिता भाई की असमय मृत्यु हो चुकी है एक बहन मानसिक तौर से बीमार रहती है सब कुछ जानते हुए भी प्रधान नूर हसन जलालुद्दीन पर तरस नहीं खा रहा है आए दिन जलालुद्दीन को परेशान करता रहता है जलालुद्दीन ने प्रार्थना पत्र में नूर हसन सहित घटना के समय उपस्थित सिपाहियों पर जांचोंपरांत कार्रवाई की मांग की है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know