उतरौला बलरामपुर- उतरौला से मनकापुर रोड पर स्थित ग्राम मधपुर चांद औलिया दरगाह के सामने मंगल वार को अभिषेक स्वरा ज ट्रैक्टर शोरूम एजेंसी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि शिवा कांत वर्मा व समाजसेवी रमाकांत वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शोरूम के प्रांगण में एक सादे लेकिन गरिमामयी समा रोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ीसंख्या में क्षेत्रीय सम्भ्रांत नाग रिक उपस्थित रहे।उद्घा टन के अवसर पर विधा यक प्रतिनिधिशिवाकांत वर्मा ने कहा कि स्वराज जैसी विश्वसनीयकम्पनी का शोरूम क्षेत्र में खुल ना किसानों के लिए बड़ी सौगात है। इससे उन्हें बेहतर तकनीक और सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शोरूम संचाल कों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान क्षेत्र की कृषि समृद्धि में सहयोगी साबित होगा। वहीं पर रमाकांत वर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र की रीढ़ ट्रैक्टरों की उपलब्धता और उनकी समय पर सर्विसिंग से किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने यह कहा कि यहशोरूम न केवल ट्रैक्टर की बिक्री का केन्द्र होगा, बल्कि यह किसानों की जरूरतों का समाधान केन्द्र भी बनेगा। इस अवसर पर स्वराज ट्रैक्टर के स्टेट हेड राज कुमार सिंह, सर्विस हेड राज शर्मा, ट्रस्टी मैनेजर फ़राज़ तारिक सर्विस इंजीनियर अंकित कुमार यादव समेत हरि शंकर श्रीवास्तव, प्रधान अमर नाथ वर्मा, शुजा उतरौलवी, डाक्टर एहसान खान,राम प्रताप वर्मा पहलवान, डाक्टर घनश्याम वर्मा, मारुति नंदन, आशुतोष श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव,शुजा उतरौल वी,विनोद कुमार यादव, शराफत हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शोरूम प्रबंधकों ने बताया कि यहां ट्रैक्टर की बिक्री के साथ ही सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know