उतरौला बलरामपुर - अवैध तरीके से धर्मांतरण व हवाला नेटवर्क से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सुबह पांच बजे से बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद बलरामपुर से लेकर मुंबई तक चौदह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा के नेटवर्क के खिलाफ की गई है।जिसे हाल ही में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उतरौला में जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा से जुड़े लगभग बारह ठिकानों पर छापे मारकर तलाशी ली जा रही है। वहीं मुंबई में भी दो ठिकानों पर छापे मारी की गई है। जहां से शहजाद शेख नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। शेख के खाते में लगभग दो करोड़ रुपए की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी सामने आई है। इससे पहले यूपी एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा और उसकी एक सहयोगी महिला को अवैध धर्मान्तरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी अब इस मामले में मनी लांड्रिंग और विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। एटीएस ने बुधवार को देर रात्रि उतरौला में जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा के भतीजे सोहराब को अपने हिरासत में लिया है। जिस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। टीम ने सुभाष नगर में स्थित गुल हमीद के मकान के पास एक संदिग्ध युवक से पूछताछ करने के बाद उसे हिरासत में लिया है। इसी कड़ी में एटीएस के गवाह हरजीत कश्यप पर जान लेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम रसूलाबाद के निवासी हरजीत कश्यप ने जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया था। इसी बयान को लेकर छांगुर बाबा के गुर्गों रियाज, कमालुद्दीन, और नव्वाब के हरजीत कश्यप को गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। हरजीत कश्यप ने कहा कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में में रहते हो, और मुसलमानों से बगावत करते हो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस पूरे मामले की जांच अब और तेज कर दी गई है। पुलिस और ईडी दोनों एजेंसियां जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा का देश भर में फैले नेटवर्क और फंडिंग सोर्स की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know