बलरामपुर-  लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321B1 के लायंस क्लब, बलरामपुर द्वारा आज एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन बलरामपुर चीनी मिल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में स्थित ऑफिसर्स क्लब  में किया गया।
इस शिविर का आयोजन लॉयनिस्टिक नवसत्रारम्भ, डॉक्टरर्स डे एवं सी. ए. डे के अवसर पर किया गया। शिविर का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष के. के. बाजपेयी के द्वारा किया गया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और आज आप सभी इस महादान के पश्चात ईश्वर के द्वारा पुण्य प्राप्त करने के पात्र हो गए हैं। आपके द्वारा किए जा रहे रक्तदान से न जाने कितने परिवारों की ज़िंदगी में सार्थक बदलाव आएगा। लायंस क्लब बलरामपुर समय समय पर जनोपयोगी कार्यों से जनता की सेवा लगातार करता आ रहा है। साथ में लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321B1 के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन परमजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह भी रहे।
शिविर के मुख्य सँयोजक लायंस क्लब बलरामपुर के ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि कुल 81 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम लिखवाया था जिसके सापेक्ष में 72 लोग उपस्थित हुए और कुल 55 लोगों ने रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 17 लोग विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से वंचित रह गए।
शिविर के आयोजन में सचिव लायन प्रद्युम्न सिंह, क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य लायन अशोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय सँयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम में डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ला, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक पांडेय, सोनम तिवारी एवंअभिषेक सिंह, साथ में राजीव व विकास का सराहनीय सहयोग रहा। रक्तदानियों में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आकांक्षा शुक्ला, आशीष अग्रवाल (उन्नीसवाँ), दिनेश चौहान, नवीन सिंह (उन्नीसवाँ), परमजीत सिंह (चालीसवां), प्रद्युम्न सिंह (चौबीसवां), संतोष राय (चतुर्थ), कुमार पीयूष (उन्नीसवाँ), शशि कपूर,विनीत सिंह (तेरहवां), विनोद चौहान (पंचम) एवं विवेक श्रीवास्तव (अट्ठाईसवाँ) सहित अन्य रक्तदानी रहे।
शिविर की मुख्य विशेषता रही कि मंडल देवीपाटन में पहली बार सम्पूर्ण परिवार ने एकसाथ रक्तदान किया - हिमांशु मणि दीक्षित ने अपना (55वाँ) रक्तदान किया, उनकी पत्नी सीता दीक्षित ने अपना (पहला), छोटे पुत्र यशवर्धन ने अपना (दूसरा) व उनके बड़े पुत्र दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय पैराएथलीट हर्षवर्धन ने अपना (पहला) रक्तदान किया। तीन पति पत्नी की जोड़ी ने भी एक साथ रक्तदान किया जिसमें शामिल रहे मनीष सिंह (छठा) व सुनीति सिंह (दूसरा), बी. एन. ठाकुर एवं दीपिका ठाकुर तथा डी. के. सिंह एवं पूनम सिंह शामिल रहे। आज के शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या 5 रही जो इन नए रक्तदाताओं के लिए शुभ संकेत रहा। साथ ही नारी शक्ति की भागीदारी 5 की संख्या के साथ उत्साहवर्धक रही। शिविर में सभी रक्तदाताओं को विशेष प्रमाणपत्र देकर उंनके सम्मान किया गया।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
                रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने