महाराजगंज, आनंदनगर:
प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज की नवगठित कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं संगठन के समस्त सदस्यों का मंगलवार को एक सम्मान समारोह के माध्यम से अभिनंदन किया गया। यह समारोह आनंदनगर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश जायसवाल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के सभी सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

समारोह में नगर अध्यक्ष द्वारा सभी पत्रकारों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पत्रकारों के सम्मान में यह आयोजन विशेष रूप से रखा गया था, जिसमें जिले के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले तेजतर्रार पत्रकार श्री अमित त्रिपाठी जी को जिला अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। उन्हें इस सम्मान के साथ मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में राजेश जायसवाल नगर अध्यक्ष  ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा,
"पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं। इनके सहयोग से ही सत्य और असत्य में फर्क समझने का अवसर समाज को मिलता है। यदि यह स्तंभ मज़बूत न होता, तो देश की स्थिति इतनी सशक्त और सम्मानजनक नहीं होती।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने