एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के छात्र विपुल कुमार मिश्र ने भूगोल विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा क्वालीफाई करके महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। विपुल की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकों व परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
एम एल के पी जी कॉलेज के बीएड विभाग के प्रोफेसर एस पी मिश्र के पुत्र विपुल बचपन से ही मेधावी थे और उनकी रूचि अध्ययन कार्य में ज्यादा थी। विपुल ने बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करके आई एम एस कॉलेज गाज़ियाबाद से स्नातक, शक्ति स्मारक संस्थान से बीएड व एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर से भूगोल विषय से परास्नातक किया है। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ साथ माता-पिता, गुरुजनों व स्वयं के नियमित अध्ययन को दिया है। विपुल के नेट क्वालीफाई होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह, विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो0 एस एन सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ अजहरुद्दीन, डॉ अनुज सिंह व डॉ विनीत कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों व परिजनों ने बधाई दी है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know