सूचना निदेशालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारम्भ
लखनऊ रू 01 जुलाईए 2025
उ0प्र0 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री विशाल सिंह ने मंगलवार को पं0 दीनदयाल सूचना परिसर के मीटिंग हॉल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे टीवी चैनलए एफण्एमण् रेडियोए सिनेमा आदि को विभाग से जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की जानकारी एवं संबंधित रिलीज ऑर्डर ;आरण्ओण्द्ध ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल व्यवस्था से अब विभिन्न मीडिया चैनलों को आरण्ओण्प्राप्त करने के लिए सूचना विभाग के कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। चैनल अपने आरण्ओण् को पोर्टल https://upidadv.up.gov.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
इस नई पहल से न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी बल्कि समय की भी बचत होगी तथा विभागीय कार्यों में दक्षता और गति आएगी। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र. प्रदीप कुमार

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know