उतरौला, बलरामपुर- धर्मांतरण कराने के कृत्य में आरोपी बनाए गये रेहरा माफी गांव के निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के सौ करोड़ रुपयों के लेनदेन से सम्बंधित आंकड़े को जुटाने के लिए राजस्व कर्मियों की टीम लगाई गई है। ये टीम बाबा के खेत, प्लाट, शॉपिंग मॉल,  बंगला, स्कूल व रिहाइशी आवासों के स्वामित्व व उनकी कीमतों का मूल्यांकन कर रही है। हांलाकि नगर पालिका क्षेत्र व ग्राम लालगंज में जिन सम्पत्तियों का मालिकाना हक पीर छांगुर बाबा का माना जा रहा था, वे सभी नीतू रोहरा के नाम पर दर्ज हैं जो अब नसरीन बन चुकी है। नगर क्षेत्र में एक शॉपिंग मॉल व पटेल नगर फगुइया मार्ग पर स्थित एक व्यावसायिक प्लॉट की जांच के बाद यह पाया गया कि इन दोनों सम्पत्तियो को नीतू नवीन रोहरा के नाम पर क्रय किया गया हैमधपुर चांद औलिया पर स्थित करोड़़ों का बंगला, अस्पताल या स्कूल की इमारत की जमीन भी नीतू के नाम से क्रय की गई है। केवल गरीब नगर व रेहरा माफी के आवास ही पीर छांगुर बाबा के पैतृक सम्पत्ति के नाम पर दर्ज हैं। कथित रूप से सौ करोड़ रुपयों के लेनदेन से सम्बंधित कोई भी विवरण पीर छांगुर बाबा के निजी बैंक खातों में नहीं मिल पा रहे हैं। ए टी एस का दावा यह है कि खाड़ी देशों से यहां के चालीस बैंक खातों में सौ करोड़ का लेन देन हुआ है जिसका उपयोग मतांतरण के लिए किया गया था। इतनी लम्बी रकम के लेनदेन व उपयोग की संभावना के दृष्टिगत प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) को भी इस मामले में जांच सौंपी गयी है। अब इस प्रकरण में एस टी एफ, ए टी एस,सी बी आई व ई डी अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच में जुटी हुई हैं। एस टी एफ जहां मामले में संदिग्धों को चिन्हित कर उन्हें जांच एजेंसियों के सामने ला रही हैं, वही ए टी एस लेन देन से सम्बंधित मामलों में आतंकी गतिविधियों व आंतरिक सुरक्षा की पड़ताल कर रही हैं। सी बी आई धर्मांतरण कर चुके लोगों का इतिहास खंगाल रही है। वहीं ई डी एक अरब रुपयों के लेन देन करने वालों की मनी लॉंड्रिंग व टैक्स चोरी के अहम बिन्दुओं की जांच करने में जुटी हुई है। हालांकि ए टी एस रिमांड पर लिए गये पीर छांगुर से उन चाली स लोगों की जानकारी लेने की कवायद कर रही है। जिन्होंने विदेशी रकम को अपने बैंक खातों में मंगाए थे। इस के बाद उन बिन्दुओं की जांच की जाएगी, कि जिन लोगों ने अपने खातों में रकम मंगाई उनका कहां इस्तेमाल किया गया है। इस प्रक रण में अनसुलझे सवालों की सूची लम्बी है। जिनका पूरी तरह से खुलासा करने में वक्त लगना है। तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति का कहना है कि फिलहाल नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन, छांगुर बाबा व उनके पुत्र महबूब की चल अचल सम्पत्तियो का सत्यापन व मूल्यांकन कराया जा रहा हैरिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने