उतरौला बलरामपुर-उत्तर प्रदेश की राज नीति के प्रखर वक्ता, पूर्व विधायक,पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री कुंवर आनन्द सिंह उर्फ राजा भैया मनकापुर के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उतरौला सहित बलरामपुर जनपद के विभिन्न हिस्सों में समाज सेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों शिक्षाविदों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय समाज सेवी संगठनों और बुद्धि जीवियों ने उनके निधन को राज नीतिक और सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है। मनकापुर के
राजा भैया के नाम से विख्यात कुंवर आनन्द सिंह अपने ओजस्वी व्यक्तित्व, बेबाक शैली और जनहितकारीकार्यों के लिए पहचाने जाते थे। उनका राजनीतिक जीवन लोक सभा से लेकर विधान सभा तक बेहद सक्रिय औरप्रभाव शाली रहा। उतरौला के वरिष्ठ समाजसेवी लोक तंत्र सेनानी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि राजा भैया का योगदान राजनीति से इतर सामा जिक क्षेत्र में भी अवि स्मरणीय रहा है। उन्होंने हमेशा निचले तबके की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का काम किया
वहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता नेकहा कि वे केवल एक राज नेता नहीं, बल्कि जन नायक थे, जिन्होंने जन भावनाओं को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। भारतीय जनतापार्टी कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्तपरिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा, कुंवर आनन्द सिंह उर्फ राजा भैया का राजनी तिक जीवन ईमानदारी, निष्ठा और जनसेवा की मिसाल कायम हैउनका जाना प्रदेश की राज नीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सपा नेता मोहम्मद तवक्कलहुसैन ने कहा, कि राजा भैया की राजनीति ने सादगी और सिद्धान्त का मार्ग दिखाया,आज के समय में यह बहुत दुर्लभ है।
शिक्षा क्षेत्र में भी उनके निधन की खबर से गहरा शोक व्याप्त है। नगर के टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां बच्चों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उनके कार्यकाल में किए गए कई विकास कार्य आज भी जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के लिए उनकी सोच दूरदर्शी और समर्पित रही। वे ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर हमेशा जनहित कोप्राथमिकता दी।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव,पूर्व प्रमुख हबीबुर्रहमान खां, मुजी बुल्ला खां, वरिष्ठ पत्रकार में नूर मोहम्मद, असगर अली शाह, इम रान अली शाह, राकेश कुमार उर्फ राजन श्री वास्तव,ग्रीश मिश्रा, हरीश कुमार गुप्ता, वाजिद हुसैन,अलोक कुमार गुप्ता, नाजिर मलिक,के अलावा समाज सेवी राधेश्याम वर्मा, पूर्व विधायक अनवर महमूद खां, कफील अब्बास, पूर्व प्रमुख सगीर आलम खां,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ताहिर शाह सामाजिक कार्य कर्ता आदिल हुसैन, शिक्षक नेता देवता प्रसाद तिवारी, डॉक्टर एहसान खान व डाक्टर अहमद खान, डाक्टर नजर मोहम्मद, डाक्टर सगीर अहमद, डाक्टर करीम सिद्दीकी, एच डी भारती, प्रधाना चार्य में मनीष कुमार सिंह,के के सरोज, व्यापारी नेता शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य जनों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने एक स्वर में कहा कि राजा भैया का व्यक्तित्व कभी भुलाया नहीं जासकता।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know