ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल समेत 19 पदक जीते
लखनऊ, 29 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने सी.आई.एस.सी.ई. जोनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में 9 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रांज मेडल समेत कुल 19 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन काउन्सिल फाॅर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन, श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के अन्तर्गत अण्डर-14 कैटेगरी में यशवर्धन सिंह एवं प्रियांशु कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है जबकि अनिरुद्ध त्रिपाठी, आराध्या गुप्ता एवं निष्ठा शुक्ला ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। इसी प्रकार, अण्डर-17 कैटेगरी में मानस श्रीवास्तव, कार्तिक जायसवाल, सक्षम द्विवेदी एवं अक्षरा पाण्डेय ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है जबकि प्रणति मिश्रा, अक्षय सिंह एवं आध्या आर्या ने सिल्वर मेडल जबकि मान्यता कश्यप, कार्तिक गुप्ता, आराध्या मिश्रा एवं भविष्य ने ब्रांज मेडल जीता है। अण्डर-19 कैटेगरी में आरव वत्स, युग अग्रवाल एवं साइना श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने विद्यालय के इन होनहार बाल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री खन्ना ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताइक्वाण्डो में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते 9 गोल्ड मेडल समेत 19 मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know