थाना कटरा बाजार क्षेत्र में जमकर फलफूल रहा अवैध गांजे का कारोबार

साइकिल की दुकान मे खुलेआम बिक रहा गांजा, वीडियो वायरल। 

बेखौफ गांजा माफियाओं को थाना प्रभारी का बताया जाता है संरक्षण।

गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में अवैध गांजे का कारोबार खुलेआम जमकर फलफूल रहा है। एक साइकिल की दुकान में गांजा बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में कई स्थानों पर धड़ल्ले से गांजा बेचा जा रहा है,जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं। यह स्थिति न केवल कानून-व्यवस्था की गंभीर विफलता को दर्शाती है,बल्कि युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में धकेल रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांजा माफियाओं को थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं। वायरल वीडियो में साइकिल की दुकान में नाबालिग द्वारा गांजा बेचते देखा गया,जो इस अवैध कारोबार की भयावहता को उजागर करता है। वहीं पुलिस की निष्क्रियता और जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में गांजा माफियाओं के हौंसले बुलन्द हैं और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कटरा बाजार क्षेत्र में कई जगहों पर धड़ल्ले से हो रहा गांजा बिक्री का अवैध कारोबार हो रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस छोटे अपराधियों पर कार्रवाई तक सीमित रहती है, जबकि बड़े सरगनाओं तक पहुंचने में नाकाम रही है।

नशे की आसान उपलब्धता से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंस रही है, जिसका असर उनके स्वास्थ्य और भविष्य पर पड़ रहा है। बता दें कि अभी हाल ही में इसके पूर्व में भी पशु आहार की दुकान में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री धड़ल्ले से होने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था,जिससे हो रही काफी फजीहत के चलते

कटरा बाजार पुलिस ने कारोबारी को मजबूरन जेल भेजा था। यह जिले का दुर्भाग्य है कि यहां पर नाबालिक बच्चों को नशे के काले कारोबार के दलदल में धकेल दिया जाता है। थाने के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं। इससे प्रतीत होता है कि इन नशे के अवैध कारोबारियों को स्थानीय पुलिस का कहीं ना कहीं संरक्षण जरूर प्राप्त है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच हो और एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही नशे के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के जिम्मेदारों की जवाब देही तय करते हुए उनके खिलाफ भी विभागीय व वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाय। जिससे क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हो और युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने