हिंदी संवाद न्यूज के लिये चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट


*अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण जन्मभूमि सनातन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा उच्च न्यायालय लखनऊ के द्वारा गौपूजन उपरांत सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने पर भंडारे का आयोजन किया गया*

====================================
सुरेश कुमार मिश्रा के द्वारा मुख्य रूप से सरकार से यह भी आग्रह किया कि गौमाता को राज्यमाता का दर्जा मिले एवं सभी भाई बहन  अपने नाम के आगे सनातनी लिखें।====================================

लखनऊ के जानकीपुरम गार्डन में स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय  सुरेश कुमार मिश्रा के द्वारा  गौ पूजन तदोपरांत सुंदरकांड का पाठ पूर्ण होने के पश्चात प्रसाद वितरण प्रभु इच्छा तक पूर्ण हुआ। कार्यक्रम बहुत ही भक्ति मय माहौल में परिपूर्ण हुआ। 
 सुरेश  कुमार मिश्रा अधिवक्ता होने के साथ-साथ  धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं ।आप  *अंतर्राष्ट्रीय जन्मभूमि एवं सनातन सेवा फाउंडेशन* के भी अध्यक्ष हैं। और उक्त के अंतर्गत तमाम सामाजिक क्रियाकलाप आप कर रहे हैं। आज के इस भक्ति मय कार्यक्रम में श्रीधाम  वृदावन से आए हरे कृष्ण धाम आश्रम के महंत श्री बृजनंदन सरस्वती जी एवं मैनपुरी से आए गोपाल दास गिरी जी ने भी आशीर्वाद प्रदान किया । वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि कर्नेलगंज  के विधायक अजय कुमार सिंह, एडीसी उत्तरी जितेंद्र नाथ दुबे , प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी , एसीपी के पी के झा ,एसीपी शिवाजी सिंह , के साथ-साथ अतुल कुमार सिंह ,विजय कुमार उपाध्याय, दिवाकर पांडे ,विपिन शुक्ला , डी एन सिंह, सर्वेश ठाकुर और मेरे बड़े भाई एस एस ओझा एवं मेरे बहुत से साथी  अधिवक्ता  गण,  शुभेच्छू मित्र , माता , बहने , एवं भारी संख्या में हमारे क्षेत्रीय निवासी एवं मीडिया जगत से मेरे शुभचिंतक कई वरिष्ठ पत्रकारों के  साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह  उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने