मुख्यमंत्री ने जनपद गाजीपुर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया

विकास प्रक्रिया से जुड़कर अब गाजीपुर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ प्राप्त कर रहा : मुख्यमंत्री

राजस्व वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर तेजी के साथ हुआ

जनपद माफिया मुक्त बना

चौकिया अंधऊ बाईपास का प्रस्ताव स्वीकृत

चीतनाथ घाट और कलेक्टर घाट से गाजीपुर से जुड़े कॉरिडोर निर्माण के प्रस्ताव पर आगे कार्यवाही होगी

प्रदेश सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को शक्ति नगर तक, गंगा एक्सप्रेस-वे को मीरजापुर-भदोही-वाराणसी-चन्दौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक मिलाने की कार्यवाही आगे बढ़ाने जा रही

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जनपद गाजीपुर की पहचान बन रहे

हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने व कार्यां की गुणवत्ता के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ : 24 जून, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गाजीपुर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है। राजस्व वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर तेजी के साथ हुआ है। जनपद माफिया मुक्त बना है। विकास प्रक्रिया से जुड़कर अब गाजीपुर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ प्राप्त कर रहा है।
प्रदेश सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को शक्ति नगर तक, गंगा एक्सप्रेस-वे को मीरजापुर-भदोही-वाराणसी-चन्दौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक मिलाने की कार्यवाही आगे बढ़ाने जा रही है। आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जनपद गाजीपुर को एक नई पहचान दिलाएगा। जनपद की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए हम फिर से यहां आएंगे और गाजीपुर की जनता-जनार्दन को विकास परियोजनाओं का उपहार भी देंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने गाजीपुर में चौकिया अंधऊ बाईपास का प्रस्ताव दिया है, जिसे हम स्वीकृत कर रहे हैं। इससे यहां के विकास और यातायात की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। इसके अलावा, चीतनाथ घाट और कलेक्टर घाट से गाजीपुर से जुड़े कॉरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव दिया गया है। इस पर भी आगे कार्यवाही होगी। इससे जनपद में विकास की सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ यह जनपद अत्यन्त महत्वपूर्ण जनपद है। रामायण काल और उससे भी प्राचीनकाल से जनपद गाजीपुर का इतिहास रहा है। बीच के कालखण्ड में इस जनपद को अपनी पहचान के संकट से गुजरना पड़ा था। आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हो या फिर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जनपद गाजीपुर की पहचान बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ही निर्माणधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया गया है और जनपद गाजीपुर के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी है। लगभग 1,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं वर्तमान में जनपद में पूर्ण की जा चुकी हैं या कुछ निर्माणधीन हैं। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने व कार्यां की गुणवत्ता के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुई 60,244 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 1,534 सफल अभ्यर्थी जनपद गाजीपुर के हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े पुलिस बल में चयनित इन अभ्यर्थियों व उनके परिवार को बधाई दी।
--------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने