कोल्हुई बाजार । थाना कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम मैनहवां तथा बहदुरी के सिवान में स्थित कर्बले पर जाने के रास्ते

दिन उक्त कर्बले पर महुआरी, अमवा, मैनहवां, बहदुरी, लालपुर, गोपालपुर समेत आधा दर्जन गांव की तहजिया पहुँचती हैं।

विभाग ने नहर बना दिया है। एक तरफ जहाँ मोहर्रम के दिन कर्बले पर आधा दर्जन गांव हजारों लोग तहजिया लेकर पहुँचते है वही भव्य मेला भी लगता है। रास्ते पर नहर विभाग द्वारा पुलिया न बनाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर तहजियादार कमेटी के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मैनहवां तथा बहदुरी सिवान में कर्बला स्थित है। मोहर्रम के

मोहर्रम के दिन भव्य मेला लगता है। जहाँ

मैनहवां व बहदुरी गांव के कर्बले पर मोहर्रम में लगता मेला, कई गांवों की लगती भीड़

नहर विभाग की लापरवाही, तहजियादार कमेटी के अध्यक्ष ने दिया डीएम को पत्र

हजारों की संख्या में भीड़ लगती है। बताया जा रहा है कि कर्बले जाने के रास्ते पर विभाग ने नहर बना दिया है। जिसकी वजह से विगत तीन वर्षो से समस्या हो रही है। पिछले वर्ष तो कर्बले जाने के लिए अस्थायी रास्ता बनाया गया था। तब जाकर किसी तरह लोग कर्बले पर पहुँचे थे। वर्तमान समय मे अस्थायी रास्ता टूट गया है। जबकि मोहर्रम आगामी 6 जुलाई को है। रास्ता न होने की वजह बड़ी समस्या हो गयी है। इस मामले में तहजियादार कमेटी के अध्यक्ष

कमरुद्दीन में जिलाधिकारी को पत्र दिया है। इस मामले में नहर विभाग पर आरोप लगाया है कि तीन वर्षों से कर्बले पर जाने के रास्ते पर पुलिया नहीं बनाया गया। ऐसे में तहजियादार कमेटी के अध्यक्ष कमरुद्दीन, ग्राम प्रधान रमेश सिंह, राजू जायसवाल, पंकज सिंह, रामजतन पासवान, अनिल सिंह, डा० अच्छेलाल चौरसिया, रामभरत समेत तमाम लोगों ने कर्बले पर जाने हेतु नहर पर पुल निर्माण कराये जाने की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने