बलरामपुर- जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूद नगर में स्थापित औद्यानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति महमूद नगर के द्वारा अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री एवं यूरिया के साथ जिंक, नैनो यूरिया की टैगिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर के निर्देश के क्रम में मौके पर उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा आज दिनांक 22 जून को जांच किया गया। मौके पर उपस्थित कृषक श्री मुन्नालाल पुत्र श्री रामस्वरूप ग्राम धर्मपुर विकासखंड हरैया सतघरवा ने बताया कि उनको यूरिया ₹400 में एवं नैनो यूरिया दी जा रही है शिकायत की जांच करके समिति को सील करते हुए सचिव श्री आशीष कुमार कौशल पुत्र सतीश चंद्र निवासी महमूद नगर बेलवा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 की धारा 3 / 5 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।समस्त उर्वरक विक्रेता किसानों को उनकी भूमि की जोत एवं फसल की आवश्यकता के अनुपात में उर्वरक की बिक्री करें , साथ ही उर्वरक क्रय की रसीद अनिवार्य रूप से किसानों को दी जाए । उर्वरक की किसी भी समस्या के संदर्भ में किसान भाई उर्वरक समस्या समाधान कंट्रोल रूम नंबर 78398 82250  पर संपर्क कर सकते हैं। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने