औरैया // खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में रबी की फसल के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं प्रत्येक किसान को ये पंजीयन विभागीय पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर साइबर कैफे, जनसेवा केंद्र या किसान मित्र एप से खुद कराना होगा पंजीयन में किसानों को मक्के के लिए उपयोग की जाने वाली जमीन का विवरण देना अनिवार्य होगा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पंजीयन में आधार कार्ड, राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज किया जाना आवश्यक होगा।
कृषक को माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, दामाद-पुत्रवधु, सगे भाई-बहन का विवरण देना होगा कृषक की अनुपस्थिति में परिवार के सदस्य आधार प्रमाणीकरण कर क्रय केंद्र पर मक्का बेच सकेंगे उन्होंने बताया कि किसानों का पंजीकरण OTP आधारित होगा, कृषकों को क्रय, भुगतान आदि की जानकारी पंजीकृत मोबाइल पर ही प्राप्त होगी उन्होंने बताया कि किसान अपना बैंक खाता सीबीएस युक्त बैंक शाखा में खुलवाएं और उसे आधार से लिंक करवाएं।
मक्के के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में ही किया जाएगा। जब तक भुगतान प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक किसान अपना बैंक खाता बंद न करें पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान मोबाइल 8564098657, 9919515204 पर संपर्क कर समाधान करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 प्रति क्विंटल तय है मक्का विक्रय करने के 48 घंटे में आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान कर दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know