बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
जैसा कि आप सबको विदित है कि आप सभी के सहयोग दान एवं शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी - रजि. द्वारा गत आठ वर्षों से शुभ सावन मास में शाहपुर मोड ग्राम मथुरापुर पाइप लाइन रोड गाजियाबाद में कावड़ यात्रियों की सेवा हेतु शिविर आयोजित होता रहा है,गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री भोले बाबा प्रेमी बंधुओं के पुण्य सहयोग से छठा कावड़ सेवा शिविर दिनांक 11 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है
11 जुलाई 2025 प्रातः 10 बजे विधिवत हवन पूजन के तत्पश्चात कावड़ शिविर का शुभारंभ होगा और प्रतिदिन संध्या महा आरती 6:30 बजे हुआ करेगी
कावड़ शिविर में कावड़ यात्रियों की सेवा में शुद्ध भोजन,प्रातः नाश्ता,फल फ्रूट,नींबू शिकंजी,रात्रि दूध,पीने का शुद्ध पानी,विश्राम पंडाल,चिकित्सा,स्नान घर,मोबाइल चार्जिंग व्यवस्था,शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know