उत्तर प्रदेश,
              जनपद-महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा झामट पोस्ट पुंरदरपुर में थोड़ी सी बारिश होने पर खुली प्रधान की पोल,हुवा जलमाव आवागमन हुवा बाधित। झामट में सड़क पर लगा घुटनों तक पानी राहगीर हुवे परेशान, आवागमन हुवा बाधित। प्रधान की दिखी बड़ी लापरवाही ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिधी अशोक कुमार चौरसिया से की गई मगर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, सड़क पर पानी लगने से लोगों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग मोटर साइकील से पानी में गिर भी चुके हैँ, कई बच्चे भी पानी में गिर चुके हैँ,लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार झमट के प्रधान आज कल सुर्खियों में हैँ, इनके चर्चायों का बाजार गर्म है। क्या प्रधान की निगाह तब पड़ेगी जब कोई बड़ी घटना हो जायेगी ? आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन है? झामट की जनता पूछ रहीं है सवाल ?
"अशोक कुमार चौरसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि "

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने