बलरामपुर- माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा जनपद के एकदिवसीय भ्रमण के दौरान यूपीटी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी ने विकासखंड श्रीदत्तगंज में राप्ती नदी के दाएं तट पर ग्राम चंदापुर में में काटन रोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने विस्तारपूर्वक परक्यूपाइन एवं बोल्डर कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने साइट पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने एवं सभी कार्य बारिश से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, डीएम पवन अग्रवाल जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , पूर्व विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह शैलू सिंह', अध्यक्ष नगर पालिका उतरौला, सिंचाई एवं बाढ़ खंड के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know