बलरामपुर - जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।
भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व कर्मी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए , गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
तहसील तुलसीपुर एवं तहसील बलरामपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।
इस दौरान एसडीएम बलरामपुर , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग,तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know