सी.एम.एस. में अन्तर-विद्यालयी योगा मीट का भव्य आयोजन

आगामी 21 जून को सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस में 

‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का उद्घाटन करेंगी मेयर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ, 18 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में 10वीं अन्तर-विद्यालयी योगा मीट का भव्य आयोजन आज विद्यालय के डा. जगदीश गाँधी आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस योगा मीट में जहाँ एक ओर लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न योगासनों एवं यौगिक क्रियाओं में अपनी महारत का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुँचाने के साथ ही समस्त जनमानस को योग की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों व योग प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि योग हमारी महान साँस्कृतिक विरासत का एक अंग है जिसे सारे विश्व समुदाय ने अपनाया और सराहा है। वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।

अन्तर-विद्यालयी योगा मीट के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गया, जिसमें 16 विद्यालयों के 350 से अधिक छात्रों ने सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं प्राइमरी वर्ग के अन्तर्गत यौगिक क्रियोओं में अपने हुनर का जोरदार प्रदर्शन का निर्णायक मंडल समेत उपस्थित दर्शकों व योग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीरभद्रासन, चक्र बंधासन, वज्रासन, पदम सर्वांगासन, भुजंगासन, धनुराषन, गरुणासना, बकासन, एक पाद चक्रासन, योग निद्रासन, मत्यासन, त्रिकोणासन एवं ऊष्ट्रासन आदि विभिन्न योग क्रियाओं में छात्रों की प्रतिभा व महारत देखते ही बनती थी। प्रख्यात योग प्रशिक्षकों ने प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका निभाई एवं प्रतियोगिताओं के उपरान्त विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इसी कड़ी में आगामी 

21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के डा. जगदीश गाँधी आॅडिटोरियम में  प्रातः 6.30 बजे से किया जायेगा। लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी।  शिव शान्ति संत आसूदाराम आश्रम के योग प्रशिक्षक श्री अशोक केवलानी के नेतृत्व में ‘संगीतमय योग सत्र’ समारोह का विशेष आकर्षण होगा जबकि सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याऐं एवं गणमान्य हस्तियां अपनी उपस्थिति से योग से निरोग का संदेश जन-जन तक प्रचारित-प्रवाहित करेंगे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने