उतरौला बलरामपुर - आगामी ईदुल अजहा व मोहर्रम पर्व को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने नगर में व्याप्त समस्याओं और आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला धिकारी बलरामपुर को एक ज्ञापन सौंपा। उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने नगर पालिका परिषद की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका बोर्ड का गठन हुए दो साल से अधिक समय बीत चुका है, फिर भी अब तक मोहर्रम पर्व की तैयारियों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। ज्ञापन में कुल दस प्रमुख मांगों को रखते हुए कहा गया है कि मेन रोड से कर्बला भवन(रौज़ा) की ओर जाने वाला इण्टर लॉकिंग मार्ग काफी संकरा हुआ है, जिससे मोहर्रम जुलूस में शामिल होने वाले अलम, ताजिया और जुलजनाह के निकलने में काफी कठिनाई होती है। इसे चौड़ा कराने की मांग प्रमुखता से की गई है। इसके साथ ही साथ रास्ते के बीचों-बीच लगे विद्युत पोलों को हटाकर किनारे कराने की भी अपील की गई हैकर्बला भवन के मुख्य द्वार से ताजिया दफ़न होने के स्थान तक रेलिंग लग वाने की मांग भी की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अति रिक्त कर्बला भवन के सामने पूरब दिशा में शेड निर्माण कराने और मुख्य द्वार पर टूटी हुई इण्टर लॉकिंग का निर्मा ण कराने की आवश्य कता जताई गई है।
ज्ञापन में अमया कब्रिस्तान के अन्दर रास्ते के निर्माण और मिशन अस्पताल के पीछे से ग्राम अमया के जुलूस मार्ग की मरम्मत की भी मांग शामिल है। इसी तरह, हाटन रोड शिया कब्रिस्तान परिसर में शेड बनाने और जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग भी की गई है। परिसर में जमा कूड़ा-कचरे को हटवाने की भी अपील की गई है।मोहल्ला पटेल नगर वार्ड नम्बर 21 के स्वर्गीय यावर हुसैन के इमाम बाड़े, मकबूल मस्जिद,आर्य नगर, अल्ला नगर, मूसे खान चौबूतरे पर वाटर कूलर लगाने और हाई मास्क लाइट लगवाने की भी मांग की गई है।मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नम्बर 23 से मोहर्रम के कई महत्वपूर्ण जुलूस निक लते हैं, उस पर जल जीवन मिशन के तहत नगर में की गई खुदाई के कारण सड़कें और गलियां बदहाल हो चुकी हैं। इससे बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और मोहर्रम के जुलूस में बाधा उत्पन्न होगी उन्होंने ने बताया कि 4 मार्च 2025 को ही इस सन्दर्भ में नगर पालिका परिषद को प्रार्थना-पत्र सौंपा गया था, परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जिलाधिकारी से जन हित में तत्काल कार्यवाही कराने की मांग की है, ताकि ईदुल अजहा का पर्व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।ईदुल अजहा के पर्व पर हिन्दू-मुसलमान सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं, जिससे आपसी एकता और भाई चारे का सन्देश भी जाता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know