आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग में स्थानांतरित कार्मिक नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें
विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष/नियंत्रक अधिकारी स्थानांतरित कार्मिकों को बिना किसी विलम्ब के तत्काल कार्यमुक्त करें
स्थानान्तरित कर्मचारी तत्काल कार्यमुक्त होकर तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी जाएगी
लखनऊ : 26 जून, 2025
आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के स्थानांतरण आदेश दिनॉक 15 जून, 2025 के क्रम में जिन सहायक लेखाधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व लेखा परीक्षकों द्वारा नवीन तैनाती स्थान पर निर्धारित अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से श्रवपदपदह त्मसपमअपदह व्चजपवद से कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें तथा कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र (ब्ींतहम ब्मतजपपिबंजम) की एक प्रति निदेशालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायी जाये। निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ये निर्देश दिए हैं।
श्रीमती श्रीवास्तव ने संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष/ नियंत्रक अधिकारी से अनुरोध किया है कि स्थानांतरित कार्मिकों को बिना किसी विलम्ब के तत्काल उन्हें कार्यमुक्त करें। उन्होंने स्थानान्तरित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये जाते हैं कि तत्काल कार्यमुक्त होकर तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी जाएगी।
सम्पर्क सूत्र- जयेंद्र सिंह

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know