उतरौला बलरामपुर- मुहर्रम व श्रावण मास के दौरान क्षेत्र में आप सी सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समि ति के सदस्यों, ताजिये दारों व धर्मगुरुओं की एक बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पर्वों में आने वाली सभी समस्याओं को सुनकर उनके सम योचित निदान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर ने कहा कि क्षेत्र की एकता बनाए रखने में संभ्रांत जन लोग प्रशासन का सहयोग करें, और पर्व को पारम्परिक रीति- रिवाजों के साथ मनाएं। सीओ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मुहर्रम के दौरा न कोई नहीं परम्परा नहीं डाली जाएगी। पूर्व में निर्धारित स्थानों से जुलूस निकालाजाएगा। तथा ताजिया विसर्जन के लिए तय स्थान के अतिरिक्त अन्य कोई स्थान की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुहर्रम जुलू स के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक है और जुलूस में शामिल सम्भ्रां त जन इस पर अमल कराने का काम करेंगे। श्रावण के दौरान कांवड़ यात्राएं भी निकलेंगी। मन्दिरों पर जलाभिषेक के लिए भी श्रद्धालुओं का आना जाना रहेगा। इस दौरान भक्तों की भावनाओं को आहत करने वाली गतिविधियों से सभी को बचना होगा। असामाजिक तत्वों व मनचलों से निपटने के लिए महिला पुरुष आरक्षी पिकेट ड्यूटी,पेट्रोलिंग करते रहेंगे, साथ ही साथ संवेदन शील स्थानों, धार्मिक स्थलों व चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेंगे। मुहर्रम जुलूस के दौरान लम्बी बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए फणींद्र गुप्त ने कहा कि अब जब कि पूरे नगर में ए बी सी लग चुका है तो गर्मी में लम्बी बिजली की कटौती को बन्द किया जाए। सुन्नी जामा मस्जिद के मौलाना अख्तर रजा ने नवीं मुहर्रम की रात ताजिया देखने आने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता होने व नव जवानों के हुड़दंग पर रोक लगाने की मांग रखी है। शिया समुदाय कमेटी के अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने रात में निकलने वाले जुलूसों की सुरक्षा,सड़कों की सफाई व गलियों में पर प्रकाश की निर्बाध व्यवस्था रखने का प्रस्ताव रखा है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने कहा कि प्रशा सन मनचलों, हुड़दंगियों और अराजक तत्वों से निपटने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर चुका है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। नगर पालिका के ई ओ राजमणि वर्मा ने कहा कि त्योहारों में साफ़ सफाई व चूने की व्यवस्था सम्पूर्ण रूप से किया जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद अबरार खां,SRअब्दुल करीम, समीर रिजवी, अब्दुल कय्यूम खां, वही द अहमद,प्रधान सद्दाम हुसैन,प्रधान प्रतिनिधि कुर्बान शाह,पीर मोहम्मद शाह, प्रधान अकबर अली,आफाक कुरैशी,प्रधान अक्कू,ताज मोहम्मद खां सभासद, मौलाना मेराज अहमद खां,सभासद प्रतिनिधि तुराब शाह सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति व पुलिस बल मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know