उतरौला बलरामपुर -दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फाँसी लगाकर जान दे दी पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा दिया। थाना कोतवाली उतरौला की पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुरेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम हुसैनाबाद ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरी भतीजी की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत बरम भारी के ग्राम गोकुली के निवासी मनीष कुमार वर्मा के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही पांच लाख रुपये व सोने के चैन की मांग की जाती रही, कुछ दिन पहले सोने का चैन दे दिया था उसके बाद पांच लाख रुपये को लेकर पति सास,देवर व नन्द ने लड़की को बार बार गाली गलौज दिया करते थे, और मारते पीटते और पड़ताडित भी करते थे, इससे तंग आकर विवाहिता ने बुधवार को फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि तहरीर पर पति, सास, देवर व नन्द के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know