उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला के शिक्षा क्षेत्र 55 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय में 21मई से लेकर 10 जून तक सुब ह 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक समर कैम्प का सफल संचा लन 102 शिक्षामित्रो व अनुदेशको के द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 1300 बच्चों के द्वारा प्रतिदिन प्रतिभाग किया गया। समर कैम्प में विविध गतिविधियां जैसे विविध प्रकार के योगासन वृक्षासन, ताड़ा सन,कपाल भाती, सूर्य नमस्कार तथा फिटनेस सम्बन्धी गतिविधियां, सांस्कृतिक विरासत के बारे में और उनकी रक्षा के सम्बन्ध में,स्वच्छता पर पोस्टर निर्माण निबन्धप्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन,समाज में हमारा क्या योगदान है। इस पर चर्चा, डिजिटल स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम में वृक्षा रोपण, कला, शिल्प,संगीत, बोर्ड गेम, जल एवं ऊर्जा संरक्षण जीवन कौशल,भाषा गणित की कार्यशाला, क्ले आर्ट गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी बच्चों के द्वारा बहुत ही प्रसन्नता के साथ सारी गतिविधि यों में प्रतिभाग किया गया। साथ ही साथ  प्रत्येक बच्चे को प्रति दिन चना, चिक्की, गुड़,फल आदि सप्ली मेंट्री न्यूट्रीशन का वित रण किया गया। दिनांक 10 जून को समापन के दिन बच्चों,अभिभावको और वरिष्ठ नागरिकों को बुलाकर उनसे अनुभव का साझा किया गया। बच्चों से इस समर कैम्प के बारे में उनकेअनुभव  लिए गए। सभी अभि भावकों ने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए बहुत ही अच्छा कार्यक्रम बताया। बच्चों ने बताया कि हमने इस कार्यक्रम के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपने सांस्कृति क विरासत के बारे में, डिजिटल स्किल्स तथा अन्य चीजें सीखी जिससे हम अपने जीवन में भी एक अच्छा सुधार कर सकते हैं। खण्ड शिक्षा अधिका री सुनीता वर्मा नेबताया कि इस समर कैम्प के आयोजन से बच्चों के जीवन स्किल में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, और साथ ही साथ जो छुट्टियों के बीच में बच्चों के लर्निंग गैप हो जाया करता था, इसमें काफी हद तक सुधार किया जाएगा।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने