उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरैना बुलन्द में गन्ना विकास खण्ड के तरफ़ से न्याय पंचायत पुरैना के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें वार्ता कार के रूप में संजय कुमार जिला गन्ना अधिकारी बलराम पुर,ललित कुमार मौर्या बीज उत्पादन अधिकारी बलरामपुर, नरेन्द्रकुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला, डॉक्टर आर० पी० शाही, महा प्रबंधक गन्ना मास्टर ट्रेनर / गन्ना पर्यवेक्षक परमेश्वर कुश वाहा, मास्टर ट्रेनर/ गन्ना प्रबंधक विजय कुमार पांडेय ,मास्टर ट्रेनर/गन्ना प्रबंधक योगेश कुमार त्रिपाठी आदि लोगों ने वार्ताकार के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत के विभिन्न ग्रामों से आए हुए सैक ड़ो कृषकों ने गोष्ठी में उपस्थित होकर प्रशि क्षण प्राप्त किया। नरेन्द्र कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौ ला के द्वारा कृषकों को प्रशिक्षित करते हुए फार्म मशीनरी बैंक, गन्ना क्लीनिक,समिति गोदाम में उपलब्ध कृषि निवेश, विभागीय योजनाओं एवं अनुदान आदि के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर आर० पी० शाही महाप्रबंधक गन्ना के द्वारा कार्बनिक खादों कंपोस्ट,हरी खाद आदि का उपयोग कर मृदा को उर्वर एवं टिकाऊ बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। बीज उत्पा दन अधिकारी ललित कुमार मौर्या के द्वारा स्वस्थ गन्ना बीज उत्पा दन के तकनीक पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संजय कुमारजिला गन्ना अधिकारी बलराम पुर के द्वारा लागत को न्यूनतम करने एवं साम यिक कृषि कार्य करने के सम्बन्ध में कृषकों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ लाइन से लाइन की दूरी बढ़कर उपज बढ़ाने की तक नीक पर चर्चा की गई।मास्टर ट्रेनर/ गन्ना प्रबं धक योगेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा पेड़ी प्रबंधन के बारे में कृष कों को अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर/गन्ना प्रबंधक विजय कुमार पांडेय के द्वारा मंच का संचालन एवं गन्ने की वैज्ञानिक खेती, पोषक तत्व प्रबंधन उर्वरक प्रबंधन आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। गन्ना पर्यवेक्षक परमेश्वर कुशवाहा के द्वारा कीट रोग के लक्षण एवं उनके उपचार तथा समन्वित कीट-रोग प्रबंधन के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया ।इस अवसर पर कामेश कुमार मिश्रा, राजू यादव, उमेश कुमार गुप्ता, अकरम खान, राजू मिश्रा, आलोक कुमार वर्मा, कोल्हु यादव, फुरकान राम मनोहर यादव सहित सैकड़ो कृषक मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know