उतरौला बलरामपुर- भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकेट) सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन के जिला अध्यक्ष खलील अहमद शाह ने अपने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अन्तर्गत निःशुल्क बोरिंग में लूट घसोट हो रहा है, जिसमें किसानों को बहुत ही घटिया किस्म का मटेरियल देकर केवल कार्य पूर्ति किया जा रहा है। ट्रायल के समय ही ज्यादातर बोरिंग चार्ज का रुपया सीधा किसानों के खाते में डाला जाए,व उच्चस्तरीय जांच कराकर लगे हुए पाइप के सैपुल के मुताबिक पाइप को दिखाया जाएं। ग्राम सभा जिगना के पुरे तेदुई मे बने आई सी आई लगभग दस हो चुका है और वही पर इण्टर कालेज बने लगभग पांच वर्ष हो गया लेकिन अभी तक हेण्ड ओवर नहीं हुआ है, और पानी की टंकी तीन वर्षों से इसका कार्य आधा अधुरा पड़ा हुआ है। रास्ते में जो पानी की सप्लाई के लिए तीन पाइप लगाया गया है वह भी गड्ढे के रूप में पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। राम पुर बगनहा में पंचायत सहायक का आवेदन चार लोगों का लिया गया था,जो लगभग एक साल बीत गए, लेकिन अभी तक खुली बैठक करके स्थगित कर दिया जाता है। लेन-देन के चक्कर में बैठक स्थगित करके लोगों को बेकुफ बनाया जा रहा है। जिगना मुरावन डीह में बने नाली कचरा से पट चुका है सफाई कर्मी नहीं जाते हैं उससे बात करने पर साफ़ जवाब देता है कि मैं नहीं आऊंगा, जहां शिकायत करना है कर लो सफाई कर्मी को सूचना देकर नाली की सफाई की व्यवस्था कराई जाएं। ग्राम पंचायत दारी चौरा में अन्दर व बाहर नाली का होने से दोनों नाली ब्लाक हो गया है और आगे नाली बनने का जगह भी है, फिर भी नाली नहीं बनाया जा रहा है। जिससे नाली में कचरा के भर जाने से गन्दगी बढ़ता जा रहा है। इसकी जांच कराकर नाली को आगे बढ़ाया जाए। जिससे नाली का गन्दगी साफ हो सके। पिंपरी कोल्हुई में बना नाली का साफ़ सफाई के न होने के कारण गन्दगी फैलता जा रहा है छटठीदिन के घर से लेकर अवध राम के घर तक नाली टूटा हुआ है,नाली की साफ़ सफाई कराकर टूटी फूटी नाली का निर्माण कराया जाएं। ब्लाक स्तर के सभी ग्राम पंचायत में मच्छर के प्रकोप को देखते हुए दवा का छिड़काव कराया जाएं, तथा चेचक के प्रकोप को देखते हुए टीकाकरण कराया जाएं।इस मौके पर बच्छ राम वर्मा, छत्रपाल, श्याम बिहारी, राम नरेश यादव, राम उजागर वर्मा, संजय कुमार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,हीरा लाल,राम बहादुर, उत्तम प्रसाद, कार्तिक, अलख राम,रवि सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know