उतरौला बलरामपुर- ज्येष्ठ के पांचवे और अन्तिम दिन मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। दीवानी न्यायालय के परिसर में मुंशिफ मजिस्ट्रेट योगेश कुमार चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह के द्वारा हनुमान जी आरती कर भंडारे का शुभारम्भ किया गया। अधिवक्ता शत्रुघ्न लाल मिश्र, रवि कुमार मिश्रा आलोक कुमार गुप्ता दीपक कुमार गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास्तव, दिनकर कुमार प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रवेश कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता ने प्रसाद वितरित किया। उसी दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर भी आयोजित भंडारे से पूर्व सुन्दर कांड का पाठ आयोजन किया गया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने भंडारे में पहुंच कर प्रसाद वितरित किया। राम चन्द्र जय सवाल, रविन्द्र कुमार जयसवाल महेंन्द्र प्रताप गुप्ता राम जी शिवा, रीशू, प्रदीप कुमार वर्मा दौलत राम आदि लोगों ने प्रसाद वितरितकिया। हाटन रोड तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता,इसी तरह हासिम पारा में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार तिवारी प्रधान संघ अध्यक्ष रुपेश सोनी, महामंत्री वीरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित तमाम लोगों ने हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know