उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका में स्थित मोहल्ला सुभाष नगर में जल निगम की लापरवाही  का खामि याजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ा रहा है। सोमवार को सामरा गेस्ट हाउस के बगल  सरकारी बस पानी की पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में बुरी तरह से फंस गई है।
यह घटना उस समय हुई, जब गोण्डा उतरौला बस स्टाप पर जा रही थी। सरकारी बस यूपी 78 के टी 68 87 नगर में स्थित मोहल्ला सुभाष नगर में स्थित सामरा गेस्ट हाउस के बगल बस स्टॉप पर आ रही बस का दाहिना पहिया जल निगम के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गई बस फंसते ही यात्रियों में अफरा- तफरीमच गई। स्थानीय सभासद विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि जल निगम कम्पनी ने कुछ दिन पहले पानी की पाइप लाइन के कनेक्शन के लिए यह गड्ढा खोदा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार जल निगम के अधिकारियों से की गई थी। लेकिन बारिश के होने के कारण से गड्ढों को नहीं भरा जा सका।
नगर के सड़कों पर मौजूद ऐसे खुले गड्ढे स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए खतरा बने हुए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने