उत्तर प्रदेश जनपद-महराजगंज के अंतर्गत नौतनवा थाना क्षेत्र के पुलिस के सामने नेपाल लेजारहे हैँ खाद, पुलिस को जहाँ निगरानी में लगाया जाता है वहीं पर नौतनवा की पुलिस रात में तस्करो का मनोबल बड़ा रही है, तस्करों का है बल्ले बल्ले,नौतनवा में ठठीबारी रोड पर तस्करो का है जलवा, पुलिस के सामने गाड़ी पर लदी खाद तस्कर होरहे हैँ लेकर रफु चक्कर
मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के बीती रात लोग मोटरसाइकील पर 4-5 बूरा खाद लाद कर कर रहे हैँ तस्करी, हथियाहवा व उसके आस पास तस्करो का बल्ले बल्ले है रात में पुलिस के सामने तस्करी चल रही है, और पुलिस के सह पर लोग पहुंचा रहे हैँ नेपाल, नेपाल बार्डर से सटे सेमरा, हथियाहवा, रामगढ़वा गणेशपुर, व अन्य ग्राम सभा से रात में खाद लेकर बार्डर पार किया जारहा है, ज़िम्मेदार रहे हैँ मौन, आखिर किसके सह पर नौतनवा पुलिस तस्करी करवा रही है, जनता पूछ रही है सवाल? किसानों को नहीं मिल रहा खाद, लोग घंटो घंटो तक लगे रहते हैँ लाइन में लेकिन नहीं मिलता खाद, लोगों की नहीं पड़ रहीं है निगाह, ज़िम्मेदार हैँ मौन,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know