बलरामपुर- डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने स्टांप , खनन , आबकारी, जीएसटी , बाट माप विभाग आदि द्वारा राजस्व प्राप्ति की विस्तृत समीक्षा की एवं मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं सीएम डैश बोर्ड पर समय से फीडिंग एवं रैंक में सुधार लाने का निर्देश दिया।
बैठक से अनुपस्थित मंडी सचिव का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने राजस्व वादों , धारा - 34 के वाद एवं धारा 24 के वादों की समीक्षा की , उन्होंने 1 वर्ष से अधिक के लंबित वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया , धारा - 34 एवं धारा - 24 के वादों का निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक , समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know