उतरौला बलरामपुर-तहसील क्षेत्र अन्तर्गत  ग्राम रेहरा माफी में सोमवार की रात्रि लगभग 8 बजे एक विशेष मजलिस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश- विदेश के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान एवं शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनरल सेक्रेटरी डॉक्टर यासूब अब्बास साहब मजलिस को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करेंगे। यह मजलि स, ग्राम रेहरा माफी के निवासी मोहम्मद सालिम की स्वर्गीय वालिदा के चालीसवें यानी (चहल्लुम) के अवसर पर आयोजित की जा रही है। आयोजन की जानकारी शुजा उतरौलवी ने बताया कि डॉक्टर यासूब अब्बास की मौजूदगी को लेकर स्थानीय शिया समुदाय सहित अन्य धर्म प्रेमियों में भी गहरी श्रद्धा और उत्सुकता है। डॉक्टर यासूब अब्बास देश के प्रमुख शिया विद्वानों में गिने जाते हैं और वे सामाजिक, धार्मिक और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर अक्सर राष्ट्रीय मंचों पर अपने विचार रखते हैं। उनके प्रवचनों में गहरी आध्यात्मिकता, सामा जिक चेतना और कुर आनी सन्देशों की प्रासंगिक व्याख्या करते है।
मजलिस के सफल आयोजन हेतु बनाने के लिए ग्राम वासियों व आयोजकों के द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। स्थानीय युवा और बुजुर्गों की टोली इस कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, रोशनी और बैठने की व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। आयोजन को शांति पूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी समन्वय किया गया है। शुजा उतरौलवी ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ एक धार्मिक अवसर है, बल्कि गंगा-जमुनी तहजीब और मजहबी एकता का भी प्रतीक बनेगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मजलिस में शरीक होकर दिवंगत आत्मा की मग़फिरत के लिए दुआ करें, और डॉक्टर. यासूब साहब के सारगर्भित विचारों से लाभा न्वित हों।गौरतलब हो कि इस मजलिस के माध्यम से न केवल स्वर्गीय वालिदा को श्रद्धांजलि दी जाएगी, बल्कि सामाजिक और धार्मिक जागरूकता का भी प्रसार होगा। इस कार्यक्रम में बलरामपुर, उतरौला और आस- पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने