उतरौला बलरामपुर - उतरौला तहसील के सभागार में रविवार लगभग 11 बजे से उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की उतरौला इकाई के द्वारा कार्ड वितरण एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिवंगत पत्रकारों स्वर्गीय श्री विश्वनाथ त्रिपाठी, स्वर्गीय अमीर माबिया, स्वर्गीय अब्दुल करीम सिद्दीकी, स्वर्गीय फरीद आरजू को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत उनके आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।मुख्य अतिथि के रूप में आएं जगपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार गुप्ता रहे। मंच पर जिला महामंत्री राजेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, तहसील संरक्षक राकेश कुमार उर्फ राजन श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष नूर मोहम्मद, तहसील महामंत्री गिरीश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हरीश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार असगर अली शाह व सुशील कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र बैच व फूल- माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इमरान अली शाह ने किया। इसके उपरान्त वर्ष 2025-26 के नवीनी कृत पत्रकार परिचय पत्रों का वितरण मुख्य अतिथि जगपाल सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्र कार अनिल कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही समाज को जागरूक व सशक्त बनाती है। ऐसे आयोजन पत्रकारों को नई ऊर्जा और आत्म बल प्रदान करती हैं।
वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का यह मंच न केवल संवाद का माध्यम है,बल्कि सामाजिक उत्तर दायित्व और निर्वाहन का भी केन्द्र है। हमें अपनी लेखनी से समा ज के हर वर्ग की आवा ज को बुलन्द करना है। वहीं पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश कुमार गुप्ता ने कहा, पत्रकारों को अपनी गरिमा,निष्ठा और सत्य के प्रतिबद्धता बनाए रखनी चाहिए। पत्रकारिता के क्षेत्र में नई पीढ़ी को भी आगे लाने का प्रयास भी जरूरी है। इसके अला वा वरिष्ठ पत्रकार गिरीश मिश्रा ने कहा कि हर पत्रकार समाज का दर्पण है,और यह दर्पण तभी प्रभावी बनता है जब वह स्पष्ट, सत्य और निर्भीक होकर पत्रकारिता करता है मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार उर्फ राजन श्रीवास्तव ने कहा कि एसोसिएशन को स्थानीय समस्याओं पर गम्भीरता से काम करना चाहिए और प्रशा सन के साथ ताल मेल बनाकर आमजन की आवाज उठानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार गुप्ता ने कहा, पत्रकार समाज के प्रहरी हैं, उन्हें सम्मान देना समाज की जिम्मे दारी है। समाज में पार दर्शिता औरउत्तरदायित्व बोध लाने में पत्रकारों की भूमिका अतुलनीय है, हम सदैव पत्रकार हित के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे,और यह हमारा दायित्व बनता है। मुख्य अतिथि जग पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता आज तकनी की युग में बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन इसकी आत्मा यानी सत्य सेवा और समाज आज भी उतनी ही प्रासंगिक करतीं है। हम पत्रकारों के साथ हर स्तर पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। अन्त में तहसील अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने सभी अतिथियों और पत्रकारो का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि हम सभी पत्रकार बंधु एकजुट रहकर न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे, बल्कि समाज की बेहतरीन सेवा भी करके इसकी भूमिका भी निभायेगे। यह आयोजन इसी भावना का प्रतीक है।
इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी बजरंगी गुप्ता, वाजिद अली, सी बी उपाध्याय, खुर्शीद राज, माता प्रसाद, गगन प्रीत, रोहित कुमार गुप्ता, ताज मोहम्मद, मोहम्मद अय्यूब, ऋषभ श्रीवास्तव, उमानन्द गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know