जलालपुर।अम्बेडकर नगर। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को भगवान हनुमान के भक्तों ने पारंपरिक भंडारे का आयोजन कर राहगीरों को विविध प्रकार के भोज्य पदार्थ प्रसाद के रूप में वितरित किए। आयोजक व्यापारी मनीष सोनी और पीयूष सोनी ने रामा इंटरप्राइजेज के सामने लगे पंडाल में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एडवोकेट डॉ गिरीशचंद सोनी,संतोष यादव, मंशाराम,विनीत जायसवाल,संजय गुप्ता,आत्माराम गुप्ता, अनित कुमार,अजय यादव,शंकर गुप्ता,आशीष सोनी सहित अन्य भक्तों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कड़कड़ाती धूप से परेशान राहगीरों को आम का जूस भी बांटा गया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना कलियुग में त्वरित फलदायी है। सच्चे मन से की गई पूजा भक्तों के सभी संकट दूर कर देती है।
पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार का विशेष धार्मिक महत्व है। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, अमित गुप्ता, सीताराम अग्रहरि, आदित्य गोयल,बबलू गौड़ सहित ने वितरण करने में सहयोग किया। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने सन्नी निषाद और ऋतिक निषाद ने राहगीरों को फल और शरबत वितरित किया ।सभासद अजीत निषाद ,विक्की विश्वकर्मा,सोनू निषाद,आनंद निषाद,सुजीत निषाद ,अतुल अग्रहरि समेत मौजूद रहे। श्री सेवा सहयोग के बैनर तले समाजसेवियों द्वारा दुर्गा मंदिर यादव चौराहा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व विधिवत पूजन अर्चन के दौरान जिला पर्यावरण नामित सदस्य केशव श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,लालजी गुप्ता,अनिल जायसवाल, पूर्व सभासद आशाराम मौर्य, व्यापारी श्रीचंद गुप्ता, मुन्नालाल जायसवाल,दुर्गेश अग्रहरि, सीतलाप्रसाद मौर्य,शगुन मिश्र समेत मौजूद रहे।
विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम में भक्ति भजनों और हनुमान जी के जयकारों से पूरा वातावरण आस्था से सराबोर हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know