बलरामपुर/सोमवार को पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के अगुवाई में विद्युत विभाग द्वारा भीषण गर्मी में भी लगातार बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन वा ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले आठ नौ सालों से यह सरकार जनपद मुख्यालय पर 24घंटे बिजली देने वा ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटों की बिजली आपूर्ति का दावा करती है लेकिन वास्तविकता यह है कि शहरी क्षेत्रों में बिजली बामुश्किल 12-14घंटे वा ग्रामीण क्षेत्रों में 8-100घंटे ही बिजली मिल पाती है जिसमें लो वोल्टेज और बार बार बिजली ट्रिप होता रहता है और जिम्मेदार मंत्री केवल एसी कमरों में बैठकर बिजली का रेट बढ़ाते रहते हैं जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है सरकार सो रही है
पूर्व महामंत्री विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि बिजली कटौती से पूरा जिला वा राज्य परेशान है डबल इंजन की सरकार राम राज्य का दावा करती है लेकिन बिजली पानी कानून व्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर यह सरकार पूरी तरह फेल है बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई पता नहीं है जबकि चुनावों में सरकार केवल जुमले बोलकर लोगों से ठगी करती है ख़राब बिजली व्यवस्था से जन जन त्रस्त है और व्यापारी भाइयों का जीना हराम हो गया है अगर यह सरकार एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था ठीक नहीं करती है तो हम सब व्यापक जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह फ्लॉप है बिजली व्यवस्था में इनके तरफ से कुछ नहीं किया जा रहा है शहर हो या गांव हर तरफ़ से लोग परेशान हैं लोगों का गर्मी से बुरा हाल है ऊपर से जो मीटर उपभोक्ताओं के घर या दुकान पर बदले गए हैं उसमें सब गुण गोबर कर दिया है किसी का मीटर किसी के घर लगा दिए हैं और बिल भी अनियमित है।
डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि रानी तालाब के हनुमान मंदिर पर एक पोल लगा है जिसके बारे में बार बार कहने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है कि उसको उचित जगह पर हटाकर कर दिया जाए बिजली के किरायों में लगातार वृद्धि हो रही है और बिजली आपूर्ति ना के बराबर है कभी तार का बहाना कभी पोल का बहाना बनाकर लगातार कटौती हो रही है सब परेशान हैं।
इस अवसर पर अवधेश पाल सिंह अमिरका प्रसाद कुरील राम कुमार गुप्ता,मो जमील, विशाल कश्यप ने भी संबोधित किया और फिर बिजली व्यवस्था को ध्वस्त बताया।
कार्यक्रम में अजीत सिंह,हफीजुल्ला सिद्दीकी, समीर सिद्दीकी,हजहार, लल्लू गौतम, सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know