समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोण्डा मसूद आलम खां ने आज बहराइच में सैयद सालार गाजी मसूद रह0 की दरगाह पर हाजिरी दी और चादर पेश की और देश प्रदेश में अमन भाईचारा और मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
दरगाह कमेटी ने मसूद आलम खां माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मसूद खां ने कहा कि दरगाह गाजी सरकार एकता भाईचारे का प्रतीक और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है इस दरगाह पर जितनी संख्या मुस्लिम आता है उसी संख्या में हिन्दू भाई भी आता है।
मसूद खां ने दरगाह पर मेला न लगने पर दुःख प्रकट किया और कहा कि इस मेले से हजारों परिवारों की रोजी रोटी जुड़ी थी हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश का मसूद खां ने स्वागत किया है और उम्मीद जाहिर की है माननीय हाइकोर्ट के फाइनल निर्णय में मेले को भी अनुमति मिलेगी।
जुनैद साहब ने अपनी लिखी हुई किताब बहराइच एक तारीखी शहर मसूद खां को भेंट की।
इस मौके पर साथ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन साहब,दिलशाद अहमद एडवोकेट उपाध्यक्ष दरगाह कमेटी,आकिब खान पूर्व प्रत्याशी विधान सभा मटेरा,सैय्यद सैफ,जियाउर्रहमान खान,फरमान खान सभासद,आसिफ लारी,खुर्शीद अजहरी,अंसार सलमानी, तालिब खान,कामरान खा, हसीब खां,महफूज खान,अजमल खान संजू नियाजी, अयान,तौकीर,हारून,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know