बलरामपुर- बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग  उत्तर प्रदेश एवं एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सातदिवसीय ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला के सातवें दिन रविवार को महाविद्यालय सभागार में कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रतिभागियों ने कार्यशाला में छह दिन सीखे कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।
        महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो0 एस पी मिश्र,मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी भूपेंद्र सिंह बजाज,विशिष्ट अतिथि स्पिक मैके की वाईस चेयरपर्सन डॉ नीरजा शुक्ला,विशिष्ट अतिथि प्रो0 वीणा सिंह व कार्यशाला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर के किया। प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान करते हुए प्रो0 एस पी मिश्र ने कहा कि  नृत्य आनंद का विषय है और कथक नृत्य  आनंद के साथ साथ अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।