बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने बताया कि एमपीपी इन्टर कालेज के खेल एंव कृषि मैदान के समीप नगरपालिका के भूमि में नगरपालिका द्वारा सागवन एंव सीसम के पेड़ 2012 में लगाए गये थे जो सूख गये थे और सढ रहे थे चोरी भी हो रहा था।
जिसको वन विभाग से परीक्षण एंव मूल्यांकन कराकर लाल चिन्ह लगा गया था और दो महीने के प्रक्रिया करके शुल्क जमा करके नीलामी कराकर वैधानिक तरीके से कटवाते गये है।
जिला विद्यालय निरीक्षक एंव प्रधानाचार्य एमपीपी इन्टर कालेज के द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।और बिना तत्थ की जानकारी किये समाचार भी प्रकाशित किये जा रहे है जो घोर आपत्तिजनक है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने