फातिमा स्कूल के बच्चों ने नीट और जेई मेन्स मे दिखाया दम गोंडा जिले का फहराया परचम!

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


गोंडा- जिला गोंडा का प्रतिष्ठित स्कूल जो की सर्कुलर रोड बड़गांव के पास स्थित है  जो की फातिमा स्कूल के नाम से जाना जाता है



फातिमा स्कूल के बच्चों ने जबरदस्त तरीके से अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया जो की गोंडा वासीयो के लिए एक फक्र का दिन है , बड़ी परीक्षाओं में बच्चों के लगन और कड़ी मेहनत ने गोंडा जिला का मान बढ़ाया जिससे गोंडा वासीयों में खुशी की लहर है।


इस स्कूल के सबसे ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन NEET और JE मेन्स में हुआ है जो की एक सौभाग्य की बात है।
वही फातिमा स्कूल के प्रिंसिपल फादर अरुण मोरस ने बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रशंसा जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने