उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई राम पुर के मजरा दौलता बाद में गन्ना विकास परिषद के तरफ से पंचायत भवन में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर/ गन्ना पर्यवेक्षक अतुल कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर /गन्ना पर्यवेक्षक अमित कुमार शाह, मास्टर ट्रेनर/ गन्ना प्रबंधक योगेश त्रिपाठी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए नरेन्द्र कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला द्वारा कृषकों को जून माह में किए जाने वाले कृषि कार्य जैव कवकनाशी ट्राइ कोडर्मा, जैव कीटनाशी बाय वेरियाबैसियान, मेटारायजियम एना सोपाली, ट्राइकोग्रामा, जैव उर्वरक के सम्बन्ध में कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर गन्ना पर्यवेक्षक अतुल कुमार सिंह के द्वारा कृषकों को गन्ना क्लीनिक, फार्म मशीनरी बैंक के यंत्रों के संचालन विभागीय योजनाओं एवं अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि केसम्बन्ध में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर/ गन्ना पर्य वेक्षक अमित कुमार शाह के द्वारा गन्ने में लगने वाले अर्ली शूट बोरर,चोटी बेधक, ग्रास हॉपर, पाइरिल आदि के लक्षण नुकसान करने के तरीके एवं उनके उपचार तथा गन्ने में लगने वाले रोग जैसे लाल सड़न रोग,पोक्का बोईंग एवं उक्त रोगों के लक्षण तथा बचाव के तरीके से कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर/ गन्ना प्रबन्धक योगेश त्रिपाठी द्वारा उपस्थित कृषकों को पेड़ी प्रबन्धन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। गोष्ठी में 72कृषकों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्ष ण प्राप्त किया। मंच का संचालन आई जी चौधरी सी डी ओ के द्वारा किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know