इण्टरनेशनल साइन्स टीचर्स ओलम्पियाड में 

सी.एम.एस. शिक्षिकाओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन

लखनऊ, 17 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की तीन शिक्षिकाओं सुश्री अंजू सिंह, सुश्री पूजा श्रीवास्तव एवं सुश्री स्वाति शर्मा ने इण्टरनेशनल साइन्स टीचर्स ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। ओलम्पियाड का आयोजन शैक्षिक संस्था यूपीएजूकेटर्स के तत्वावधान में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टाॅप 200 टीचर्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया है एवं छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि विकसित करने व भावी पीढ़ी को विज्ञान की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की अपनी दक्षता एवं नवोन्मेषी शिक्षण प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. शिक्षिकाओं की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता का प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की विशेषता को भी दर्शाती है। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित के साथ ही उन उत्कृष्ट शिक्षकों 

को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करना है जो अपनी कक्षाओं में रचनात्मकता, ज्ञान और कौशल से भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु सदैव समर्पित हैं। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका 

डा. भारती गाँधी ने इस सफलता हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी है।

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 66 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है। इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने