विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने तुगलकपुर की काउ सेंचुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ किया वृक्षारोपण

लखनऊः 22 जून 2025



उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तुगलकपुर में स्थित काउ सेंचुरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र विस्तार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और वृक्षारोपण के माध्यम से हम भावी पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से न केवल पर्यावरण सुधरता है, बल्कि सामाजिक सहभागिता भी बढ़ती है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र, पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने