बलरामपुर- विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में जनपद में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम हंसुआडोल में मुख्य अतिथि मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा श्रमदान कर सुआंव नदी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
सुआंव नदी को 10- 12 जोन में विभाजित करते हुए सिल्ट सफाई कराई जाएगी। 
इसके साथ ही साथ नदी के जोन में पड़ने वाले तालाबों एवं पोखरों का मनेरगा से जीर्णोद्धार करते हुए जल क्षमता वृद्धि की जाएगी। जिन तालाबों की गहराई अधिक है एवं जिनके कार्य मनरेगा के अंतर्गत नहीं कराया जा सकता उनके सौंदरीकरण का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा। 
इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर एवं डीएम द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया। 
इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सभी अपना सहभागिता दें एवं देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री जी के पहल पर शुरू "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ते वृक्षारोपण करते हुए धरती मां को हरा भरा बनाएं।
माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा हैं। 
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी सहभागिता देते हुए भविष्य को स्वस्थ बनाएं। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता , डीएफओ , परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उपयुक्त मनरेगा, मा० जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में विभिन्न स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। 

             हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने