जलालपुर (अंबेडकर नगर)। भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में रेडिएंट एकेडमी में आयोजित दस दिवसीय वाचिक अभिनय कार्यशाला का समापन सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला 21 जून से प्रारंभ हुई थी, जिसमें अकादमी के प्रशिक्षक आशुतोष शुक्ल द्वारा 46 छात्र-छात्राओं को वाचिक अभिनय की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी सीखी हुई नाट्य विधाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधक निशी यादव ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कलात्मक गतिविधियाँ समावेशी शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
समारोह के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने प्रशिक्षक एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और कला में अभिरुचि की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष रणवीर श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सालरिया, कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी, संगीत शिक्षण से जुड़े अवधेश सिंह व प्रतिष्ठा गौर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know