आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक  विशाल पाण्डेय  (नोडल अधिकारी एएचटीयू) की अध्यक्षता में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) की मासिक समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
 जिसमें मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार एवं महिलाओं और बालकों के उत्पीडन, पाक्सो एक्ट की विवेचना के संबंध में व बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालविवाह की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा समय –समय पर इस सम्बन्ध में माo न्यायाo द्वारा पारित निर्णयों एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशो से अवगत कराया गया ।    गोष्ठी व कार्यशाला में उपस्थित एस एस बी 9th बटालियन से प्रेमलाल शर्मा, अभियोजन कार्यालय से राजकुमार, cwc से प्रदीप कुमार गुप्ता, श्रम विभाग से रिजवान खान, जिला बाल संरक्षण से शिवम गुप्ता , आरoपीoएफo से विजय कुमार यादव, चाइल्ड हेल्प लाइन से मनीश कुमार यादव, चाइल्ड हेल्प लाइन से प्रदीप जयसवाल व कुमार यादव, मानव सुरक्षा से अरुण कुमार चौधरी, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से ओमकार नाथ चौधरी, भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान से देवता दीन पाण्डेय, बचपन बचाओ आंदोलन से अमन शाही ,  ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से उमेश कुमार चौधरी, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से मोहिनी गुप्ता, रोज संस्थान बलरामपुर  से विकाश जयसवाल, mkv one stop सेंटर से गोल्डी चतुर्वेदी तथा थानों से समस्त बाल कल्याण अधिकारी व कर्मचारी गण ने प्रतिभाग किया। 

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 
     

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने