मथुरा में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में शामिल होंगी सांसद हेमा मालिनी, बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों और बकरी पालकों को संबोधित करेंगी ।
मथुरा की सांसद, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती हेमा मालिनी जी आगामी 05 जून, 2025 को मथुरा जनपद के पंडित दीन दयाल धाम, फरह में आयोजित "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के विशेष कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी ।
यह कार्यक्रम कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में नवाचार, आत्मनिर्भरता और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें श्रीमती हेमा मालिनी किसानों, बकरी पालकों और ग्रामीण उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं, नवाचारों और संसाधनों की जानकारी देंगी, जिनसे वे अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों, पशुपालकों, वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों की भी उपस्थिति रहेगी । इस अवसर पर कृषि तकनीक, बकरी पालन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विचार-विमर्श एवं प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे ।
श्रीमती हेमा मालिनी का यह दौरा किसानों के साथ प्रत्यक्ष संवाद और उनकी समस्याओं को समझने का भी अवसर होगा। वे अपने उद्बोधन में बकरी पालन को एक लाभकारी ग्रामीण उद्यम के रूप में स्थापित करने हेतु सरकार की योजनाओं और संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी ।
यह देशव्यापी अभियान भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अनुमोदित है, जो स्वयं एक किसान-हितैषी नेतृत्व का परिचायक है । इस देशव्यापी अभियान में 2000 से अधिक वैज्ञानिकों के दल 700 जिलों में लगभग 1.5 करोड़ किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे है और उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है । केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, मथुरा, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, मथुरा द्वारा मथुरा और हाथरस के 270 गाँवों में किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know